19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

27 वनवासी जोड़ों का विवाह उत्सव कल, सारी तैयारियां पूरी

बिरसा भूमि लाइव

रांची: एकल श्रीहरि सत्संग समिति, रांची द्वारा आयोजित तृतीय वनवसी विवाह उत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। बरियातू रोड स्थित मारवाड़ी आरोग्य भवन-1 में आयोजित इस समारोह में झारखंड प्रांत के दस जिलो से रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, पलामू, लोतेहार, सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा जिला के 27 जोड़ों का 54 वर-वधु एवं इनके परिवार व परिजन सैकड़ों की संख्या में वनवासी बंधु-भगिनि उपस्थित रहेंगे। इनके स्वागत के लिए दर्जनो की संख्या में रांची के नगरीय बंधु-भगिनि विवाह उत्सव की तैयारी में रात दिन लगे हैं।

17 मार्च 2023 आरोग्य भवन परिसर में ही दिन में 11ः30 बजे वर पक्ष द्वारा बारात प्रस्थान किया जायेगा। बारात स्वागत एवं द्वार पूजा के बाद 1230 बजे से 2 बजे तक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए विशाल पंडाल बनकर तैयार हो चुका है। इस अवसर पर आयोजित प्रीतिभोज मे वनवासी बंधु-भगिनि एवं नगरवासी बंधु भगिनि एक ही परिसर में स्वरूचि भोजन में शामिल होंगे। जहां स्नेह एवं समाजिक समरसता का भाव दृष्टिगोचर होगा।

इस उत्सव का साक्षी बनने के लिए मुम्बई से 33, दिल्ली से 2, अहमादाबाद 2, कोलकाता से 11 कुल 48 एकल श्रीहरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होगें। हरि सत्संग समिति रांची की सचिव बबिता जालान ने बताया कि वर बधु एवं इनके मात-पिता के लिए कपड़ा बर्तन, गद्दा, लहंगा, (वधु के लिए), शेरवानी (वर के लिए), आदि सामग्रीयां की पैकिंग हो चुकी है जो विवाह उत्सव में प्रदान किया जायेगा।

वनवासी विवाह उत्सव को गरिमामय सानिध्य प्रदान करने के लिए एकल अभियान के संस्थापक सदस्य एवं मार्गदर्शक मा. श्याम जी गुप्त रांची पहुंच चुके है। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के पूर्व सांसद सदस्य महेश पोद्दार एवं चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी परिपूर्णानन्द आर्शिवाचन प्रदान करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles