बिरसा भूमि लाइव
नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार दोपहर 3:10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस समय कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सीबीआई कोर्ट से मनीष सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड चाहती है। वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कायकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजधानी नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डिटेन किया है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अपने पार्टी ऑफिस और सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।