नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे : अमित शाह

बिरसा भूमि लाइव

जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहू में रविवार को बीपी सरोज के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अमित शाह लगभग 25 मिनट के अपने भाषण में विपक्ष पर लगातार हमलावर रहे।

अमित शाह ने मंच से जनता से पूछा कि भाइयों और बहनों यह कश्मीर हमारा है या नहीं, लेकिन खड़गे जी कहते हैं कि यूपी-राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना देना। शाह ने आगे कहा कि खड़गे जी आप 80 की उम्र पार कर गए। इस देश को नहीं जान पाए हो। यहां का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है। पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में आते ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी। अब लाल चौक पर तिरंगा झंडा लगा है। राहुल बाबा और इंडी गठबंधन कहते हैं कि हम सरकार में आयेंगे तो फिर से कश्मीर में 370 बहाल कर देंगे।

पहले यही लोग कहते थे कि अगर 370 को छेड़ोगे तो खून की नदियां बह जाएंगी। राहुल बाबा पांच साल बीत गए, एक भी कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। यह है मोदी की सरकार।

शाह ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार थी तो रोज बम फूटते थे। लेकिन जब मोदी की सरकार आयी तो एक बार पुलवामा में पाकिस्तान ने हिमाकत की लेकिन उसके बाद 36 घंटे के अंदर पाकिस्तान के घर में घुसकर हमने उसका जवाब दिया। सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया कर दिया। अमित शाह ने कहा कि यह मोदी ही हैं जिसने भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लाने का काम किया।

अमित शाह ने कहा, ‘मैं यहां मड़ियाहूं से राहुल बाबा व अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि 10 साल की आपकी सरकार ने उत्तर प्रदेश को क्या दिया।’ शाह बोले- ‘मैं भी बनिये का बेटा हूँ, पूरा हिसाब किताब लेकर आया हूं। इन लोगों ने 10 साल के उत्तर प्रदेश को चार लाख नब्बे हज़ार करोड़ रुपये दिया था। वहीं मोदी ने उन्नीस लाख ग्यारह हजार करोड़ रुपये दिया है। इन रुपयों से उत्तर प्रदेश में मेट्रो सेवा, तमाम उद्योग लगाए गए।’ अमित शाह ने मंच से सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles