बिरसा भूमि लाइव
आरबीआई और पत्रकार कला मंच ने की पहल
रांची: भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत आरबीआई और पत्रकार कला मंच के संयुक्त बैनर तले लोगों को जागरूक करने के लिए वेंडर मार्केट में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। बता दें कि 2016 से प्रत्येक वर्ष किसी विशेष विषय पर देश भर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जाता है । इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह का थीम “सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव’ है, जिसे 13 से 17 फरवरी के बीच मनाया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक में मंच के कलाकारों अमर, अथर्व, अभिषेक, शुभम , आर्तिक, उपेंद्र और उज्जवल ने सरल और मनोरंजक तरीके से बताया कि कैसे साईबर के ठग आपके खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ करत हैं साथ ही चिटफंड कंपनियां आपको लोन का लालच देकर फंसाती हैं। नाटक के माध्यम से अपना पिन, पासवर्ड, ओटीपी और सीवीवी किसी के साथ शेयर नहीं करने की अपील की गयी।
इस मौके पर आरबीआई के क्षेत्रिय महाप्रबंधक संजीव सिन्हा समेत कई अधिकारी और पत्रकार कला मंच के निलय सिंह, अमित दास, संदीप नाग, संजय सिंह और सत्यप्रकाश पाठक मौजूद रहे।