बिरसा भूमि लाइव
रांची : जैन धर्मावलंबी 21 अप्रैल को महावीर जयंती धूमधाम से मनायेंगे। दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज के लोग इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।
इस संबंध में मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश काशलीवाल ने बताया कि दिगंबर जैन समाज के जेजे रोड स्थित मंदिर और वासुपूज्य जिनालय में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर विविध कार्यक्रम होंगे। सुबह साढ़े पांच बजे श्रीजी का अभिषेक किया जायेगा। इसके बाद सात बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेंगे। यात्रा दिगम्बर जैन मन्दिर, जेजे रोड से निकल कर कार्ट सराय रोड, गाड़ीखाना, हरमू रोड होते हुए वासुपूज्य जिनालय पहुंचेगी. यहां श्रीजी का शांतिधारा अभिषेक किया जायेगा।
फिर यात्रा में शामिल श्रद्धालु रातू रोड, मैकी रोड, गांधी चौक, शहीद चौक, मेन रोड के रास्ते राधेश्याम गली लेक रोड होते हुए वापस जेजे रोड स्थित मंदिर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे भगवान की भव्य आरती उतारी जायेगी। इसके बाद जैन महिला जागृति और जैन युवा जागृति के द्वारा भगवान महावीर की जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही पार्श्व गायक विशाल जैन भजनरस की सरिता बहायेंगे।