राहुल कुमार
चैनपुर (गुमला) : महाशिवरात्रि के अवसर पर चैनपुर में धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया। शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा। देर शाम तक मंदिरों में भीड़ लगी रही लोगों ने पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की। फल- फूल, भांग धतूरा, गंगा जल अर्पित कर लोगों ने भोले बाबा की पूजा की। देर शाम शिव और शक्ति के महामिलन का पर्व महाशिवरात्रि पर भूत प्रेतों की टोली के साथ भगवान भोलेनाथ की गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से बारात निकाली गई। इस दौरान लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत चैनपुर पहुंचे और शिव बारात में शामिल हुए।
चैनपुर बस स्टैंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बारात में भूत-बैताल का वेश धारण किए बच्चो ने आकर्षक झांकी भी निकाली जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। शिव गीतों पर नाचते झूमते श्रद्धालु बरात में शामिल हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। संकट मोचन मंदिर प्रेम नगर से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई जो नगर भ्रमण के साथ दुर्गा मंदिर परिसर पहुची जहां शिव पार्वती का जयमाला हुआ जहां सैकड़ों से भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। विवाह के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
महिलाओं की दिखी भीड़ : महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों ने उपवास रख कर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। खासकर महिलाओं की ज्यादा भीड़ दिखी। सैकड़ो महिलाएं शिव गीतों पर नाचते झूमते हुए बारात में शामिल हुए।
प्रत्येक वर्ष धूमधाम से निकले बाबा भोलेनाथ की बारात : थाना प्रभारी : मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने हर हर महादेव के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। शिव बारात में शामिल सभी लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष भगवान भोलेनाथ की बारात में आप लोग किसी उत्सुकता के साथ शामिल हो।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित घाघरा थाना प्रभारी सह चैनपुर के पूर्व थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी का बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुके देकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चैनपुर के लोगों के साथ एक खास लगाव जो मुझे यहां खिंच लाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें अच्छी शिक्षा से कामयाबी हासिल की जा सकती है। शिव बारात समारोह का आयोजन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग दल के संयोजक सौरभ गुप्ता, अविनाश पाठक, नीरज झा, कृष्णा कुमार, सूरज गुप्ता, राहुल साहू, गणेश सिंह, राज कुमार, रोहित कुमार, अजय केशरी, बिट्टू कुमार, बिनीत केशरी, अंकित सिंह, नीरज साहू, प्रवीण भगत, सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई है।