बिरसा भूमि लाइव
- राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को वित्त मंत्री ने किया निराश
रांची: झारखंड सरकार के द्वारा पेश किए गये बजट को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने लूट का बजट कहा। उन्होंने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के इस बजट का अवलोकन करने से साफ प्रतीत होता है कि यह बजट राज्य को लूटने के लिए तैयार किया गया है। यह बजट दिशाहीन बजट है।
श्री प्रकाश ने कहा कि जब तक राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लगेगा तब तक झारखंड का भला नही होने वाला है। उन्होंने राज्य सरकार की विज़न पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार बजट तो बनाती है लेकिन उसे धरातल पर उतार नही पाती है। उन्होंने कहा कि राज्य का बजट गांव, किसान, मजदूर जो आवश्यक चीजों से वंचित है उन्हें केंद्र बिंदु में रखकर बनाया जाना चाहिए था। राज्य के आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला बजट होना चाहिए था। श्री प्रकाश ने कहा कि पिछले बजट का आकार 1 लाख करोड़ का था। लेकिन सरकार उस बजट में से मात्र 44 प्रतिशत ही खर्च कर पाई। यह सरकार की कथनी और करनी को उजागर करने के लिए काफी है।
उन्होंने कहा कि पिछले बजट में कृषि क्षेत्र के लिए जितनी राशि का प्रावधान किया गया था उसमें से सिर्फ राज्य सरकार 12 प्रतिशत ही खर्च पायी। शिक्षा क्षेत्र में बजट का 53 प्रतिशत, शहरी विकास के क्षेत्र में 23.91 प्रतिशत, जलसंसाधन विभाग में 44.54 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिये आवंटित की गई राशि का 67.1 प्रतिशत,पेयजल विभाग में 22.09, खाद्य आपूर्ति विभाग में 30.04 प्रतिशत राशि ही सरकार खर्च कर पाई है। इससे हम कह सकते है कि सरकार के पास बजट की राशि को खर्च करने की योजना तथा नियत ही नही है। केंद्र सरकार के द्वारा गव्य विकास योजना के तहत जो राशि राज्य सरकार को दी गयी थी उस पैसे को राज्य सरकार खर्च ही नही कर पाई है।
श्री प्रकाश में कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय है 1 लाख 97 हज़ार रुपये, जबकि झारखण्ड का प्रति व्यक्ति आय है 87 हज़ार रुपये।
उन्होंने कहा कि आज राज्य का शिक्षा की हालत बदतर हो गयी है। 45 हज़ार सरकारी स्कूलों में से 62 सौ स्कूलों में शिक्षक नही है,90 हज़ार से अधिक पद खाली पड़े है,बेरोजगार दर दर की ठोकरें खा रहे है। 64 प्रतिशत सरकारी विद्यलायों में बच्चों के खेलने के लिए मैदान नही है,37 प्रतिशत विद्यलायों में पुस्तकालय नही है। रघुवर सरकार के समय खरीदे गए एम्बुलेंस आज सड़ रहा है। सरकार उसका उपयोग नही कर पा रही है। जबकि लोग एम्बुलेंस की कमी के कारण खटिया में मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे है।पुराने मेडिकल कॉलेज बन्द है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा आखिर बजट का पैसा जा कहां रहा है।
माल महाराज का और मिर्जा खेले होली : श्री प्रकाश ने राज्य सरकार को हर क्षेत्र में विफल करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार माल महाराज का और मिर्जा खेले होली वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री ने अपने नाम पर किया लेकिन प्राइवेट अस्पतालों को पैसा नही दे रही है नतीजा आयुष्मान योजना आज झारखंड में फेल है।हर घर नल से जल योजना आज झारखंड में पूरी तरह से फेल हो चुका है। राज्य के 61 लाख परिवारों में से मात्र 19 लाख परिवार को ही कनेक्शन दिया गया है,परंतु जल अभी तक नही मिला है।
श्री प्रकाश ने राज्य सरकार के बजट को पुरानी बोतल में नयी शराब की संज्ञा देते हुए कहा कि यह बजट केवल जनता को दिग्भ्रमित करने वाला बजट है। यह बजट आदिवासी, महिला, दलित, गरीब और मजदूर विरोधी बजट है। प्रेस वार्ता में प्रदेश के कोषाध्यक्ष दीपक बंका, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, अमित सिंह, मृत्युंजय शर्मा, राहुल अवस्थी उपस्थित हुए।