बिरसा भूमि लाइव
रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर चुन्ना भट्टा में शुक्रवार सुबह एक लाल रंग की स्कूटी पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति के साथ लूट की। अपराधियों ने व्यक्ति से पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया। पर्स मे पांच हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे।
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति का नाम प्रवीण प्रसाद चौरसिया है, जो नवादा से कोकर भाभा नगर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गयी है। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।