चतरा से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री नागमणि गिरफ्तार

बिरसा भूमि लाइव

  • नामांकन करने के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

चतरा : पूर्व केंद्रीय मंत्री और दो बार चतरा से सांसद रह चुके बीएसपी प्रत्याशी नागमणि को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नागमणि के खिलाफ 2014 में इटखोरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था, कोर्ट से उनके खिलाफ वारंट जारी किया हुआ था।

पुलिस दो दिन से कर रही थी इंतजार : नागमणि को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो दिनों से जाल बिछा रखा था। शुक्रवार को नागमणि का पुलिस समाहरणालय गेट पर इंतजार कर रही थी लेकिन वो कंट्रोल रूम के बगल में इमरजेंसी गेट से नामांकन करने दाखिल हुए। नॉमिनेशन भरने के बाद जैसे ही वो बाहर निकले पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद उन्हे जेल भेज दिया गया है।

नागमणि दे रहे थे चकमा : गुरूवार को भी पुलिस की टीम नागमणि का समाहरणालय में इंतजार कर रही थी लेकिन वो नामांकन के लिख खुद नहीं आये। उनके प्रस्तावक बसपा के जिलाध्यक्ष विनोद राज ने उनका नामांकन पत्र दाखिल कराया। लेकिन शुक्रवार को जैसे ही पुलिस को पता चला कि वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे है, तत्काल पुलिस की टीम ने समाहरणालय पहुंचकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles