24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

कृषि शुल्क के विरोध में राज्य के सभी जिलों में स्थानीय विधायकों का घेराव

बिरसा भूमि लाइव

रांची: झारखण्ड में कृषि शुल्क विधेयक को प्रभावी करने के विरोध में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर के नेतृत्व में राज्य के प्रत्येक जिलों में जारी आंदोलन के क्रम में रविवार को सभी जिलों के स्थानीय विधायक का घेराव कर, इस विवादास्पद कानून को समाप्त करने के पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया गया। राजधानी रांची में फेडरेशन चैंबर द्वारा माननीय विधायक सीपी सिंह से मिलकर, कानून की अव्यवहारिकताओं से अवगत कराया गया। विधायक ने इस विधेयक के विरोध में व्यापारियों के विरोध को जायज बताते हुए विधानसभा के आगामी सत्र में इस मुद्दे पर वार्ता के लिए आस्वस्त किया।

जिला चैंबर के नेतृत्व में रविवार को शिकारीपाडा के विधायक नलिन सोरेन, देवघर विधायक श्रीनारायण दास, पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, चाइबासा विधायक दीपक बिरूआ सहित अन्य विधायकों से मिलकर भी वार्ता की गई। विदित हो कि फेडरेशन चैंबर के नेतृत्व में राजधानी रांची में हाल ही में संपन्न हुई राज्यस्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से 15 फरवरी से झारखण्ड में खाद्य वस्तुओं की आवक-जावक एवं कृषि मंडी की थोक दुकानें अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान राइस मिल्स एवं फ्लावर मिल्स में भी प्रोडक्शन और सेल भी बंद कर दिया जायेगा। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि इस विधेयक के प्रभावी होने से इंस्पेक्टर राज को प्रोत्साहन मिलने की प्रबल संभावना को देखते हुए तथा उपभोक्ताओं को महंगाई से बचाने के लिए यह निर्णय लेना हमारी विवशता है।

हरमू फल विक्रेता संघ ने आंदोलन का किया समर्थन : इधर, आलू प्याज थोक विक्रेता संघ द्वारा हरमू फल विक्रेता संघ के सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें डेली मार्केट, हरमू फल मंडी, चुटिया फल मंडी के सदस्यों ने एकजुट होकर चैंबर के इस आंदोलन का समर्थन देते हुए 15 फरवरी से बंद करने के लिए आश्वस्त किया। सोमवार को इस विधेयक की खामियों से राज्य के सभी जिलों से व्यापारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बहुतायत संख्या में पोस्टकार्ड भेंजेंगे। मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव रोहित पोद्दार, रांची चैंबर पंडरा के अध्यक्ष संजय माहुरी, अनिल शर्मा, दीपक पोद्दार, आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन साहू, रोहित कुमार समेत अन्य खाद्यान्न व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles