बिरसा भूमि लाइव
रांची: केनरा बैंक द्वारा दो दिवसीय “गृह ऋण उत्सव” का आयोजन कपिल देव चिल्ड्रेंस पार्क, कडरू में किया गया है। इसका उद्घाटन गुरुवार को हितेश गोयल, महाप्रबंधक व रांची अंचल प्रमुख ने अपने कर कमलों से किया। इस कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय से पधारे रांची अंचल के पर्यवेक्षी महाप्रबंधक मनोज कुमार दास भी उपस्थित रहे। इसमें बड़ी संख्या में ग्राहक, बिल्डर्स एवं वाहन डीलर्स ने भाग लिया।
इस दौरान लाभार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में रु. 35 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। इसके आयोजन का उद्देश्य बैंक के खुदरा ऋण के उत्पादों के बारे में ग्राहकों को जानकारी प्रदान करना है ताकि अधिक से अधिक ग्राहक इससे लाभांवित हो सके। इसमें बिल्डर्स एवं वाहन डीलर्स ने भी अपना स्टॉल लगाया, जिसके माध्यम से ग्राहकों को सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
हितेश गोयल, महाप्रबंधक ने उपस्थित ग्राहकों से वार्तालाप कर उनकी आवश्यकता अनुरूप बेहतर सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बिल्डर्स व वाहन डीलर्स से भी विचार-विमर्श किया। “गृह ऋण उत्सव” का आयोजन रांची सहित धनबाद, हजारीबाग, बोकारो एवं जमशेदपुर में भी किया गया।
इस अवसर पर बीडी कुजूर, उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार, सहायक महाप्रबंधक व कार्यालय प्रमुख, क्षेत्रीय कार्यालय, मण्डल प्रबंधकगण प्रशांत कुमार सिंह, शिव शंकर, सनाउल हक; खुदरा आस्ति केंद्र, रांची के प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह एवं अंचल कार्यालय के अधिकारीगण व स्थानीय शाखा के शाखा प्रमुख उपस्थित थे।