पुस्तकालय क्रांति : सिसई एवं भरनो में हुआ प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का उद्घाटन

बिरसा भूमि लाइव

जिले के युवा अच्छी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का करें प्रयास : उपायुक्त

सुदूरवर्ती क्षेत्र में हाईटेक सुविधाओं से परिपूर्ण पुस्तकालय का शुभारंभ सराहनीय प्रयास है : विधायक

गुमला : उपायुक्त सुशांत गौरव की पहल से जिले में चल रही पुस्तकालय क्रांति के क्रम में गुरुवार को सिसई एवं भरनो में 2 नए प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। जिग्गा सुसारण होरो, विधायक (सिसई विधानसभा) एवं उपायुक्त सुशांत गौरव एवं अन्य माननीयों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उक्त पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। सिसई स्थिति पुस्तकालय का नाम भारत स्वतंत्रता सेनानी स्व. तेलंगा खड़िया के नाम से रखा गया वहीं भरनो पुस्तकालय का नाम स्व. कार्तिक उरांव के नाम पर रखा गया।

उक्त पुस्तकालयों में हर एक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। हजारों की संख्या में विभिन्न विषय की पुस्तके मौजूद है जो किसी भी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध होगी।

मौके पर विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ऐसे सुदूरवर्ती इलाके में भी इतने हाईटेक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय का निर्माण किया गया है जिसमें अभियार्थी बिना किसी संकोच के आकर अपनी पढ़ाई एक शांत वातावरण में कर सकती है । उन्होंने जिले में चल रहे पुस्तकालय क्रांति के बेहतर क्रियान्वयन पर उपायुक्त सुशांत गौरव तथा उनकी टीम की सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बने सभी प्रखंड स्तरीय पुस्तकालयों में विधायक मद से 10 kw की सोलर बैटरी देने की घोषणा कि ताकि पुस्तकालयों में 24 घंटे बिजली की सुविधा मिल सके।इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को भी आवश्यक सलाह दी उन्होंने अभ्यर्थियों से पुस्तकालय का पूर्ण उपयोग करते हुए इसका फायदा उठाने का सुझाव दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी अभियार्थियों से उक्त पुस्तकालय का अधिक से अधिक सदुपयोग करने की अपील की । साथ ही उन्होंने पुस्तकालय क्रांति के पीछे के उद्देश्य से भी सभी को अवगत करवाया। उपायुक्त ने सभी अभ्यर्थियों को समय का सदुपयोग करने की सलाह दी एवं अपने लक्ष्य के प्रति सजग, सहज एवं प्रयत्नशील रहने की बात कही। पुस्तकालय में आने की आदत डालने एवं नए नए पुस्तकों के पढ़ने का अभ्यास करने की सलाह दी। वे बताते हैं है कि पुस्तकों के पढ़ने से ही अपने इंट्रेस्ट का अनुमान लगाना संभव है।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, एसडीओ सदर, अपर समाहर्ता, प्रशासक नगर परिषद, पंचायत मुखिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी एवं सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles