बिरसा भूमि लाइव
रांची: छह वामदलों माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), फारवर्ड ब्लाक, आर एस पी। और मासस ने रामगढ़ उप चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने का फैसला किया है। यह निर्णय मंगलवार को वामदलों की एक ऑनलाइन बैठक में लिया गया। वामदलों की समझ है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाली विधायक ममता देवी गोला मे इनलैंड पावर लिमिटेड द्वारा किसानों को विस्थापित किए जाने के खिलाफ चल रहे आन्दोलन मे शामिल थी। उस समय राज्य मे भाजपा-आजसू के नेतृत्व वाली रघुवर दास की सरकार थी जिसने विस्थापन के खिलाफ चल रहे इस शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन करने के लिए कई हथकंडे अपनाए थे और वहां पुलिस फायरिंग में दो किसानों की मौत भी हुई थी।
रघुवर सरकार के कहने पर और इनलैंड के मालिकों के प्रभाव में रामगढ़ जिला प्रशासन ने स्थानीय रैयतों और आंदोलनकारियों पर संगीन मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। इसी मामले मे ममता देवी समेत दर्जनों व्यक्तियों को सजा हुई और ममता देवी को झारखंड विधानसभा की सदस्यता से वंचित होना पड़ा। अब भाजपा-आजसू गठबंधन इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करने और अपनी नफरत की राजनीतिक मुहिम को आगे ले जाने के लिए हाथ-पैर मार रहा है। लेकिन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध मतदाता उनकी इस कोशिश को सफल नहीं होने देंगे।
वामदल रामगढ़ के मतदाताओं से अपील करते हैं कि गोला के शहीदों के बलिदान को ब्यर्थ न जाने दें और झारखंड में नफरत की राजनीति के सौदागर भाजपा-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी की हार सुनिश्चित करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो को विजयी बनाएं।