बिरसा भूमि लाइव
रांची: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की सत्र 2022- 24 की कोयलांचल प्रमंडलीय अधिवेशन सह प्रथम कार्यकारिणी समिति की बैठक 19 मार्च 2023 को पुनीत एवं धार्मिक स्थल श्रीसम्मेद शिखरजी (पारसनाथ) के सिद्धायतन परिसर, मधुबन में गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आतिथ्य में सुनिश्चित हुआ है। इस बैठक में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, महामंत्री रवि शंकर शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज बजाज, अरुण बुधिया, कोषाध्यक्ष राहुल मारू, संगठन मंत्री प्रदीप राजगढ़िया, संयुत् महामंत्री सौरव सरावगी, सुभाष पटवारी सहित राँची से 50 सदस्यदल एवम सभी प्रमंडलीय पदाधिकारीगण, संरक्षक गण, कार्यकारिणी सदस्यगण, परामर्श दात्री समिति सदस्यगण, एवं सभी जिला के अध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रतिनिधिगण भाग लेंगे।
विदित हो की महामंत्री रवि शंकर शर्मा के कुशल नेतृत्व मे 19 मार्च को प्रात: 7 बजे स्थानीय मारवाड़ी भवन, राँची मुख्यालय कार्यालय से 15 गाड़िया का काफिला मधुबन पारसनाथ के लिये प्रस्थान करेगा. इस हेतु श्याम सुंदर शर्मा, मनीष लोधा, आकाश अग्रवाल, प्रवीण व्यास, रजत आनंद को प्रभारी मनोनीत किया गया है।
इस बैठक में मारवाड़ी सम्मेलन के क्रियाकलापों व गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जाएगा एवं भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
कोयलांचल प्रमंडलीय अधिवेशन गिरिडीह जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में सम्पन्न होगा. जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष का संबोधन, कोषाध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट, सदस्यता विस्तार,संविधान संशोधन, शिक्षा ट्रस्ट, एवं राजनीति में भागीदारी पर विचार विमर्श किया जाएगा। आचार संहिता हेतु प्रस्ताव, सभी जिलों में शाखा खोलने पर विचार सहित अन्य कई मुद्दों पर विचार- विमर्श किया जाएगा। उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज बजाज ने दी।