बिरसा भूमि लाइव
लाठी-डंडे से पिटने के बाद कुल्हाड़ी से काट डाला
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के लॉरंबा गांव में कलयुगी पुत्र ने अपने ही माता-पिता को लाठी डंडे से पीटकर व कुल्हाड़ी से काटकर बुधवार दोपहर लगभग दो बजे हत्या कर दी। हालांकि मामले की जानकारी परिजनों को शाम छह बजे के आसपास हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अर्पण मिंज (25) ने अपने पिता जेवियर मिंज एवं माता द्रोथिया मिंज की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी पुत्र अर्पण मिंज ने घर के एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया। जिसके कुछ ही देर बाद काम कर घर लौटे बड़े भाई वाल्टर मिंज ने घर के आंगन में अपने मां-पिता के शव को देखकर भौचक्का रह गया। इसके बाद वह अपने घर में अपने भाई को ढूंढने लगा। इसी दौरान घर के एक कमरे का दरवाजा बंद देखा इसके बाद काफी देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया दरवाजा नहीं खोलने पर उसने दरवाजे को तोड़ दिया तो देखा कि हत्यारा अर्पण माता-पिता की हत्या करने के बाद कमरे में बैठा हुआ है।
घटना के बारे में जब उससे पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। भाई की इस करतूत को देखकर वाल्टर मिंज समझ गया की मां-पिता की हत्या अर्पण ने ही की है। इसके बाद घटना की सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई। चैनपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।