बिरसा भूमि लाइव
रांची : झामुमो ने गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र से कल्पना सोरेन व जमशेदपुर लोकसभा सीट से समीर मोहंती उम्मीदवार बनाया है। इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। झामुमो ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय से नामांकन दाखिल करेंगी।