23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

चैत्र नवरात्र महोत्सव को लेकर 108 महिलाओं के साथ निकली कलश यात्रा

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वावधान में रविवार चैत्र नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया। कलश यात्रा सुबह 7:00 बजे, शिव दुर्गा मन्दिर (मेट्रो गली के सामने) से आरंभ हुआ। 108 महिलाओं द्वारा कलश उठाया गया। कलश यात्रा में मां के स्वरूप में आकांक्षा घई मुख्य आकर्षण बनी हुई थी। भजन कीर्तन करते हुए कलश यात्रा सर्वप्रथम हरी ओम मंदिर एवं शनि मंदिर से गुजरी जहां संयुक्त रूप से यात्रा का स्वागत किया गया। फिर भक्ति चौक में प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इस कलश यात्रा पर दुर्गा जागरण मंडली द्वारा, विशेषकर ज्योति अरोड़ा, पवन मनुजा, मनोज किंगर, चंदन सिडाना एवं सदस्यों द्वारा भजनों की अविरल गंगा बहा कर भक्तों का मन मोह लिया गया।

कॉलोनी के विभिन्न चौक चौराहों पर स्वागत शिविर लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। विशेष तौर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, नेहरू बाल युवक संघ, श्री शिव बारात आयोजन समिति पहाड़ी मंदिर एवं पंजाबी युवा समाज द्वारा फल, मिष्ठान एवं शरबत का वितरण कर स्वागत किया गया।

बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति द्वारा भी मेट्रो गली में कलश यात्रा का स्वागत किया गया। राधा कृष्ण मंदिर पहुंचने से पहले झंडा चौक में भी कलश यात्रा का भरपूर स्वागत एवं सत्कार किया गया। उसके उपरांत कलश यात्रा मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। शाम 4:00 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक रूप से भक्तों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया।

कलशयात्रा को सफल बनाने में मनोहर लाल जसूजा, चंद्रभान तलेजा, केसर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, किशोरी किंगर, किशोरी पपनेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश मनूजा, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा, कमल घई, नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा, मुकेश तलेजा, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज मक्कड़, पवन मनूजा, सुनील कटारिया, अनिल मुंजाल, मुकेश सिडाना, निखिल घई, विकास घई, गगन अरोड़ा, उमंग मनूजा, रोहित तलेजा, विशाल अरोड़ा, रौनक मिड्ढा ,कौशल्या देवी, पूनम तलेजा, लाजवंती किंगर, राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी मुंजाल, ज्योति अरोड़ा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, बबीता पपनेजा, शशि किंगर, पूजा जसूजा, बरखा घई, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, सुनीता कात्यान, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिड्ढा, भावना किंगर, पिंकी तलेजा, चेतना, रूबी अरोड़ा, अनु आनंद, हर्षिता जसूजा, कविता मुंजाल, सविता मुंजाल, कामना खत्री, मीनू घई समेत अन्य लोगों ने सहयोग किया।

22 मार्च को चैत्र नवरात्र को लेकर होगी कलश स्थापना : मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि 22 मार्च को चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में से प्रातः 6:30 पंडितों के द्वारा मां की पूजा अर्चना एवं कलश स्थापना मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। वहीं, 11 भक्त जोड़ो के द्वारा 11 मां की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। दुर्गा सप्तशती का पाठ सामूहिक रूप से मंदिर प्रांगण में सुबह सात बजे से किया जाएगा उसके बाद आरती अरदास की जाएगी। नवरात्र के दिनों में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ बुधवार 22मार्च से 30 मार्च तक प्रातः सात बजे से 10 बजे तक होगी।

महाअष्टमी के दिन बुधवार 29 मार्च को रात्रि 9:00 बजे से 1008 ज्योत प्रज्वलित की जायेगी और भजन – कीर्तन का कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे तक होगा। 30 मार्च को रामनवमी के पावन अवसर पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक श्री राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles