बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के बरवेनगर गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बरवेनगर सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया सुबह सात बजे पहले कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें गांव की माता बहनों के द्वारा मंदिर प्रांगण से कलश लेकर शंख नदी पंहुच कलश में जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण पंहुचा जिसके बाद मूर्ति का गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया।
वहीं आज शाम सात बजे पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद रात दस बजे से 12 घंटे का अखंड हरि किर्तन शुरु होगा वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बरवेनगर पूजा समिति की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।