जस्टिस डॉ बीआर सारंगी पांच जुलाई को लेंगे झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ

बिरसा भूमि लाइव

रांची : नवनियुक्त जस्टिस डॉ बीआर सारंगी पांच जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 9:45 बजे होगा। इसकी जानकारी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने दी।

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के उपरांत उड़ीसा हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ने इसकी मंजूरी दी है। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी के नाम के अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी।

जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी 20 जून 2013 को उड़ीसा हाई कोर्ट के जस्टिस बने थे। इससे पहले करीब 27 वर्षों तक उड़ीसा हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने प्रैक्टिस की थी। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। 29 दिसंबर से झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस एस चंद्रशेखर कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles