24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

जेएसएलपीएस की टीम ने अलग रह रहे पति पत्नी को मिलाया

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला) : चैनपुर मुख्यालय के रामपुर पंचायत अंतर्गत सिलफड़ी ग्राम में एक परिवार के पति और पत्नी कुछ महीनों से अलग-अलग रह रहे थे। जिन्हें रविवार को फिर से एक साथ जेएसएलपीएस तथा जिप सदस्य मेरी लकड़ा के द्वारा उन्हें समझा बुझाकर साथ रहने पर राजी किया गया। वहीं मौके पर पति पत्नी ने भी साथ रहने पर अपनी सहमति जताई घटना की जानकारी देते हुए नीलम संगीता कुजूर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से महिला अपने मायके कातिंग पंचायत के कुड़केल ग्राम में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी जिसके बाद जेएसएलपीएस की टीम जो कातिंग पंचायत में कार्यरत है।

उन्होंने इसकी सूचना चैनपुर के जेएसएलपीएस की बहनों को दी इस पर जेएसएलपीएस ने पहल करते हुए लड़की से जाकर मुलाकात की तथा उसे समझाया की उनका एक पुत्र है जिसकी आयु 5 वर्ष है उसके उज्जवल भविष्य की लिए पति पत्नी को साथ में रहना जरूरी है। वहीं टीम के द्वारा महिला को 1 सप्ताह का समय दिया गया था जिसपर महिला अपने पति के साथ रहने को तैयार हो गई। उसके बाद रविवार को जेएसलपीएस की टीम तथा जिप सदस्य मेरी लकड़ा सिलफड़ी गांव पहुंचकर दोनों को एक साथ रहने पर राजी कर लिया।

इस संबंध में मेरी लकड़ा ने कहा आप दोनों इस अवसर का सदुपयोग कर एक साथ जीवन को आगे बढ़ाएं और बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए दोनों एक साथ मेहनत करें। उन्होंने जेएसएलपीएस की किरण एक्का नीलिमा खलखो तथा टीम में शामिल सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मेहनत कर एक परिवार को टूटने से बचा लिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles