19 C
Kolkata
Tuesday, December 9, 2025

जंगली हाथियों ने झामुमो नेता की पत्नी को कुचल कर मार डाला

झारखंड के खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की देर रात लगभग 2:00 बजे जंगली हाथियों के झुंड ने रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहू टोली गांव में मरियम कोंगाड़ी नामक 60 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला। मरियम झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष और पड़हा राजा पुजार कोनगाड़ी की पत्नी थी। घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही हाथियों ने बोगतेल गांव में कृष्णा सिंह को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। गत रविवार की रात को ही कर्रा प्रखंड की बकसपुर पंचायत के लापा गांव गारी स्थित हाई स्कूल की चारदीवारी को भी हाथियों ने तोड़ दिया। स्कूल परिसर में घुसकर मुख्य दरवाजा तोड़ते हुए हाथियों ने मध्याह्न भोजन के लिए रखे चावल और आलू खा लिए तथा काफी मात्रा में अनाज को नष्ट कर दिया।
बकासुर पंचायत की मुखिया पूनम बारला ने बताया कि 14 जंगली हाथियों का झुंड कई दिनों से इलाके में आतंक मचा रहा है। यह झुंड खेतों में रखे धान और अन्य फसलों को लगातार बर्बाद कर ग्रामीणों की आजीविका पर संकट खड़ा कर रहा है। ग्रामीण रातभर पहरा देने को मजबूर हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग की ओर से ठोस पहल नहीं की जा रही है। हाथियों के भय में लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षात्मक कदम उठाने और हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर भेजने की मांग की है।

रनिया प्रखंड की जयपुर पंचायत के गड़ाहातू गांव में हाथियों ने गत रविवार की रात को ही किसान बीरेन्द्र साहू के खेत में लगी फूलगोभी की फसल को रौंदकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। इससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,851FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles