बिरसा भूमि लाइव
चतरा : जिले की टंडवा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नाम से लेवी मांगने वाले एक उग्रवादी का गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी का नाम फलेन्द्र गंझू उर्फ ठुपा गंझु है। चतरा एसपी राकेश रंजन ने गुरुवार को बताया कि 16 अगस्त को एनटीपीसी टंडवा में कार्य रही सिंपलेक्स कंपनी से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर भीम के नाम पर लेवी मांगी गयी थी। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई करते हुए उग्रवादी को गिरफ्तार किया। वह लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित भगिया टोला का रहने वाला है। इसके पास से धमकी देने वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया है।