रांची: झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह का गुरूवार को उनके सरकारी आवास पर झारखंड राज्य राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने उनका अभिनंदन किया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार और कार्यकारिणी समिति के सदस्य रंजन कुमार उर्फ मुकुल ने श्री सिंह को बुके और शाॅल देकर उन्हें पुलिस महानिदेशक बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी तथा झारखंड में एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
इस मौके पर श्री मुकुल ने कहा कि श्री सिंह राज्य में निशानेबाजी के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे हैं और उनके पुलिस महानिदेशक बनने से इस खेल को और यहां के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा । श्री सिंह ने भी हरसंभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर निशानेबाजी के राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच रंजन कुमार, सैयद अंसुब अयुब, राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार तथा अरुण मुखिया ने भी श्री सिंह को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बताया।
मौके पर मौजूद झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को भी निशानेबाजी में काफी दिलचस्पी है और इस खेल को झारखंड में लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है।