बिरसा भूमि लाइव
रांची: झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ के महामंत्री योगेंद्र प्रसाद पोद्दार ने कृषि उत्पादन और पशुधन विपणन विधेयक 2022 के तहत राज्य सरकार द्वारा दो फीसदी शुल्क लगाने के निर्णय का विरोध करते हुए व्यापारियों के हित में इस काले कानून को वापस लेने की मांग की है। संघ के प्रवक्ता संजय पोद्दार ने कहा कि पूर्व की सरकार ने व्यापारियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कृषि शुल्क हटा दिया था, इससे व्यापार में बढ़ोतरी हुई और कारोबार भी बढा। परंतु वर्तमान सरकार फिर से 2% बाजार शुल्क लगाने का निर्णय किया है। इससे खाद्यान्न कारोबारी के साथ साथ छोटे दुकानदार और आम जनों को महंगाई की मार झेलनी होगी।
झारखंड में अधिकांश खाद्यान्न वस्तुएं बाहर से आती हैं। पहले ही उस पर टैक्स लगा होता है फिर यहां आने पर 2% बाजार शुल्क देना होगा। इससे खाद्यान्न महंगी होगी और हर वर्ग के लोग प्रभावित होंगे। साथ ही व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि आसपास के राज्यों में बाजार शुल्क नहीं लगता है। साथ ही अफसरशाही हावी होंगे। झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ बुधवार को झारखंड चैंबर द्वारा आयोजित बंद के समर्थन में सभी खुदरा व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।