बिरसा भूमि लाइव
रांची: खेलगांव में आगामी छह से आठ अप्रैल तक झारखंड इमेजिंग एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर बुधवार को कचहरी स्थित होटल राज रेसीडेंसी में पोस्टर का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य एवं झारखंड फोटोग्राफीक एसोसिएशन ने पोस्टर का विमोचन किया। मौके पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जेपीएसी द्वारा आयोजित चौथा फोटो वीडियो एक्सपो फोटोग्राफरों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा।
फोटोग्राफरों का इस संगठन ने फोटोग्राफरों को एक सूत्र व एक मंच पर लाकर बड़ा काम किया है। फोटोग्राफी एक ऐसा हुनर है जो बगैर शब्दों की कहानी तस्वीर के माध्यम से बताता है। आने वाले दिनों में झारखंड सरकार द्वारा इन हुनरमंद फोटोग्राफरों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर जेपीएससी के अध्यक्ष चंदेश्वर पंडित उर्फ गब्बर भाई ने कहा कि दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद जेपीएसी के तत्वाधान में चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें विभिन्न फोटोग्राफी से संबंधित मल्टीनेशनल कंपनियां इस एक्सपो में पहुंचकर अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेगी। साथ ही एक्सपो के दौरान दुनिया के प्रशिक्षित फोटोग्राफरों द्वारा कार्यशाला का आयोजन होगा।
बैठक की अध्यक्षता रांची के वरीय फोटोग्राफर रांची जेपीएफ अध्यक्ष शिव राम गुप्ता ने किया। इसके पूर्व जेपीएससी से जुड़े 15 जिले से पहुंचे सदस्यों के साथ बैठक कर चौथे झारखंड इमेजिंग को के सफल संचालन के लिए विभागों का बंटवारा किया गया। जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक वापी घोषाल ने कहा कि इस बार एक्सपो के दौरान फोटाग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी की भी व्यवस्था की गई है। जिससे फोटोग्राफरों में फोटोग्राफी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
कार्यक्रम में रांची,धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, बोकारो, लोहरदगा, गिरिडिह, चतरा, कोडरमा, गुमला, सरायकेला, रामगढ़, गोड्डा, दुमका व हजारीबाग जिलों से चयनित जेपीएससी के सदस्य व अधिकारी भाग लिए। उक्त जानकारी जेपीएसी मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने दी।