24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

झारखंड सरकार ने कई आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा, देखिए सूची

बिरसा भूमि लाइव

रांची: झारखंड सरकार ने कई आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 10 मार्च को कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने जारी आदेशानुसार सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे को जनंसपर्क विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

वहीं, प्रधान ग्रामीण विकास सचिव अजय कुमार सिंह (अतिरिक्त प्रभार-वित्त विभाग) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रधान सचिव (मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। प्रधान कार्मिक सचिव वंदना दादेल (अतिरिक्त प्रभार- उद्योग विभाग) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रधान सचिव (गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, प्रबंधन प्रभाग को छोड़कर) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।

मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित विनय कुमार चौबे (अतिरिक्त प्रभार- नगर विकास एवं आवास विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक, जूडको और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी (GRDA)) अगले आदेश तक सचिव (सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles