बिरसा भूमि लाइव
- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ चैंबर के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट
रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में झारखंड चैंबर के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के क्रम में प्रदेश की आर्थिक प्रगति में व्यापार व उद्योग जगत की भूमिका पर सकारात्मक चर्चा हुई। राज्यपाल ने राज्य में औद्योगिक विकास और नये निवेश स्थापित करने हेतु औद्योगिक नीति के बिंदुओं पर चर्चा की। टूरिज्म डेवलपमेंट, शिक्षा, स्वास्थ्य और लॉ एण्ड ऑर्डर के मुद्दे पर भी सकारात्मक वार्ता हुई। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य में अधिकाधिक रोजगार सृजन हेतु विशेषकर लघु उद्योगों के उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की बात भी रखी।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखण्ड में व्यापारिक व औद्योगिक परिवेश को और अधिक बेहतर बनाने के लिए झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स से निरंतर प्रयासरत रहने के लिए कहा। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया शामिल थे।