बिरसा भूमि लाइव
- 496 अंकों के साथ ज्योत्सना ज्योति ने किया टॉप
- जमशेदपुर के विद्यार्थियों का रहा दबदबा, राज्य में अव्वल
- हजारीबाग दूसरे, गिरिडीह तीसरे व लातेहार चौथे स्थान पर
रांची: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित किए। इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है।
छात्रों का परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है।
लड़कियों ने मारी बाजी
1. ज्योत्सना ज्योति 496 अंक
2. सना संजुरी 493 अंक
3. करिश्मा कुमारी 492 अंक
4. श्रृष्टि सोम्या 492 अंक
5. प्रतिभा महतो 492 अंक
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जमशेदपुर सबसे ज्यादा पास हुए छात्रों की संख्या के मामले में अवल रहा है। इसके बाद हजारीबाग, तीसरे स्थान पर गिरिडीह, चौथे स्थान पर लातेहार रहे।