बिरसा भूमि लाइव
रांची : राजधानी के मांडर क्षेत्र में 11 फरवरी को दिनदहाड़े तीन की संख्या में अपराधियों ने स्थित शंकर एंड सन्स ज्वेलर्स दुकान 65 लाख रुपए जेवर लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो. आमिर अंसारी उर्फ रॉक, मो. आकीब खान उर्फ टोपी और मो. साबीर उर्फ दाउद खान शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 09 किलो चांदी, 255 ग्राम सोना, आर्टिफिसियल ज्वेलरी 10 पीस, मोबाइल 04 पीस और सात हजार रुपया बरामद किया है।
तीनों अपराधी पिछले छह महीने से इस ज्वेलर्स दुकान की रेकी कर रहा था। मौका मिलते ही तीनों अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकानों को अपना निशाना बना लिया और भारी मात्रा में ज्वेलर्स समेत कैश लेकर फरार हो गया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को अरगोड़ा इलाके से और एक आरोपी को कांके इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो० आमिर अंसारी उर्फ रॉक, मो० आकीब खान उर्फ टोपी पंकिया और मो० साबीर उर्फ दाउद खान है।