पटना। राज्य में आगामी चुनाव से पहले विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो ‘जीविका दीदियों’ को स्थाई नौकरी दी जाएगी और उनका प्रतिमाह वेतन ₹30,000 होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जीविका दीदियों का पाँच लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा और उन्हें मासिक भत्ता के रूप में ₹2,000 दिए जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की अब तक की नीति ग्रामीण महिलाओं व संविदा कर्मियों के लिए पर्याप्त नहीं रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार बनने पर संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा, परिवारों में एक-एक को सरकारी नौकरी मिलेगी, तथा 20 माह के भीतर इसे कानून द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘माई-बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को प्रत्यक्ष ऋण न देकर 5 वर्ष में 1.5 लाख रुपये दिए जाएँगे। सरकार बनने पर मां-बेटी योजना भी शुरू की जाएगी, जिससे महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा।
इस प्रकार, यह घोषणाएँ राज्य में चुनावी माहौल में देकर लिहाज़ से देखी जा रही हैं, जहाँ सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को केन्द्र में रखकर बड़ी आर्थिक एवं रोजगार-संबंधी पहल लायी जा रही है।


 
                                    