बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कातिंग पंचायत के दुर्गम क्षेत्र गांव ब्रह्मपुर, बकराकोन, जोबला पाठ, खम्हन का जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि क्षेत्र में कई मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और विकास योजनाएं कोसों दूर है।
क्षेत्र में पेयजल, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है जोबला पाठ गांव में विलुप्त प्राय कोरवा जनजाति के कुल 12 परिवार निवास करते हैं। जो झरने का पानी पीने को विवश क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिप सदस्य के साथ कार्तिक पंचायत के मुखिया मधुरा मींज, चैनपुर मुखिया शोभा देवी, संगीता देवी, इंदु बरवा, नीलम एक्का, जतरू कोरवा, विजय तिर्की सहित कई लोग शामिल रहे।