24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

जनता दरबार : उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण हेतु अधीनस्थों को दिए निर्देश

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: जनता दरबार में बाहर सेरका के ग्रामीणों द्वारा आवेदन समर्पित कर बताया गया कि उनके द्वारा मनरेगा के तहत तलाब में कार्य किया गया है। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। उपायुक्त द्वारा आवेदन पत्र को उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

गुमला प्रखंड के लट्ठा बरटोली ग्रामीणों द्वारा आवेदन समर्पित कर बताया कि घटगांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति प्राप्त है परंतु अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग किया। उपायुक्त द्वारा आवेदन पत्र को अनुमण्डल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बसिया प्रखंड के प्रशांत कुमार कंसारी, रामजड़ी निवासी द्वारा आवेदन समर्पित कर बताया कि उनके पिता स्व. लक्ष्मण कंसारी की हत्या उग्रवादी द्वारा किया गया था जिसके उपरांत उन्हें मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है अब आवेदक द्वारा अनुकम्पा की मांग की गई है जिसपर उपायुक्त द्वारा आवेदन पत्र को जिला स्थापना को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

रायडीह प्रखंड के सुरसांग के ग्रामीण जनता द्वारा आवेदन समर्पित कर बताया कि गांव में सोलर वाटर डीप बोंरिग नहीं है। जिसके कारण कृषि कार्य करने में कठिनाई हो रही है। डीप बोंरिग कराने हेतु अनुरोध किया गया। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को अवेदन पत्र पर आवश्यक कर्रवाई करने का निर्देश दिया।

आवेदक दिनेश गोप ग्राम भणडरिया, प्रखंड गुमला के द्वारा आवेदन समर्पित कर बैट्री चालित ट्राई साईकिल देने हेतु अनुरोध किया गया जो एक शत प्रतिशत दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं। आवेदन पत्र को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अग्रेतर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

जानता दरबार में आये रायडीह प्रखंड के सुरसांग के ग्रामीणों ने आवेदन समर्पित कर बताया कि ग्रामीणों को आवागमन के लिये एक ही पगडंडी है जिसे आवागमन में काफी कठिनाई होती है। साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल जाने-आने एवं बीमार लोगों को स्वाथ्य केन्द्र ले जाने में भी काफी कठिनाई होती है विशेषकर बरसात के मौसम में पानी भर जाने केे कारण बहुत ही मुश्किल से गुजरना पडता है। जिस पर ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देते हुए सड़क निर्माण कराने की मांग कि। उपायुक्त ने पत्र को अग्रसारित करते हुए कार्यापालक अभियंता, पथ प्रमंडल को कार्रवाई करने को निर्देश दिया।

एस एस प्लस 2 के छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन देते हुए बाताया कि जिस तरह से 11वीं के छात्र/छात्राओं को IIT/JEE परीक्षा का आयोजन कर उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को IIT/JEE की तैयारी कराई जा रही है। उसी तरह से NEET की भी तैयारी कराने की मांग की। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को पत्र अग्रसारित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसके अलावे जनता दरबार में राशन कार्ड, भूमि संबंधित, मुआवजा भुगतान, मानदेय भुगतान, संबंधित नागरिकों के व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र विभाग के पदाधिकारियों को कर्रवाई करने हेतु भेजने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles