30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

जनता दरबार : उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुना, निष्पादन का दिया निर्देश

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में उपायुक्त सभाकक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। सिसई के पोढा ग्राम निवासी शेखर कुमार द्वारा उनके आवेदन में बताया गया कि उनके परिवार के सदस्य गणेश साहू को उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दिया गया है घर के एकल कमाऊ व्यक्ति के होने के कारण उनके मृत्यु के पश्चात परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है जिस कारण आवेदक द्वारा मुआवजा राशि एवं नौकरी की मांग की गई। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को गणेश साहू के बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना एवं छात्रवृत्ति योजना से जोड़ने का निर्देश दिया ।साथ ही उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

गुमला के भरदा ग्राम निवासी देवन्ति देवी ने अपने आवेदन में बताया कि एनएच 23 के चौड़ीकरण के कार्य में उनके रैयती जमीन को सरकार को दिया जा चुका है बचे हुए जमीन में उनके द्वारा घर बनाया जा रहा है, परन्तु उस बचे हुए स्थान में सरकार द्वारा घर बनाने हेतु अनुमति नहीं दी जा रही है, जिसपर आवेदक द्वारा घर बनने हेतु अनुमति की मांग की गई जिसपर उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को जमीन का निरीक्षण करने के पश्चात उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया।

पालकोट के बघिया पंचायत निवासियों द्वारा उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित करते हुए उनके गांव में 7 माह से बंद पड़े जल मीनार को ठीक करवाने की मांग की जिसपर उपायुक्त ने पालकोट बीडीओ को 15वे वित्तीय आयोग की राशि से जल मीनार को ठीक करवाने का निर्देश दिया।

गुमला निवासी बलभद्र साहू ने अपना आवेदन समर्पित करते हुए उपायुक्त से कहा कि उनका घर एनएच 23 के समीप है पलमा गुमला के पथ निर्माण के दौरान उनके घर की भी मापी करते हुए मुआवजा राशि दी गई परन्तु उनके केवल आधे घर की मापी की गई एवं आधे घर का ही मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। जिसपर आवेदक द्वारा उनके पूरे घर की मापी करते हुए मुआवजा राशि का भुगतान करने हेतु निवेदन किया। उपायुक्त ने पीडीएनएचएआई को जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

गुमला के करौंदी क्षेत्र के तर्री ग्राम निवासियों ने अपना आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि उनके गांव में लगभग 30 परिवार रहते है एवं सभी गरीब हैं । उनके गांव की पेय जल की समस्या है को दूर करने हेतु ग्रामीणों द्वारा मांग की गई। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को उक्त गांव का निरीक्षण करते हुए किस प्रकार से पेय जल की समस्या को दूर किया जा सकता है उसका आंकलन करते हुए प्रस्ताव समर्पित करने का का निर्देश दिया।

चैनपुर अंतर्गत बाघलाता पाठ ग्राम निवासियों द्वारा उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित करते हुए भड़िया पाठ मोड से बहलाता पाठ तक 3.5 किमी की कच्ची सड़क निर्माण करने की मांग की। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी के साथ इस विषय पर चर्चा करते हुए जल्द ही समस्या का हल निकाले जाने की बात कही।

इसके अलावे जनता दरबार में राशन कार्ड, भूमि संबंधित, मुआवजा भुगतान, मानदेय भुगतान, नौकरी, विकलांक पेंशन संबंधित नागरिकों के व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र विभाग के पदाधिकारियों को कर्रवाई करने हेतु भेजने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles