23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को जन अधिकार पार्टी ने दिया समर्थन

बिरसा भूमि लाइव

  • रामगढ़ की जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को दे वोट: डॉ पी नैयर

रांची: जन अधिकार पार्टी (लो), झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर ने कहा कि झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल सात प्रत्याशी मैदान में है। एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी और महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो के बीच मुकाबला है। इस चुनाव में हमारी जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) ने कोई उम्मीदवार नहीं दिया है। मगर राजनीतिक दल होने के कारण हमारी पार्टी ने न्यूट्रल नहीं रहने का फैसला किया है। मौजूदा समीकरण की जानकारी हम लोगों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी थी और उनका निर्देश प्राप्त हो गया है। झारखंड में मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड की जनता का जनादेश प्राप्त है और इसी जनादेश का सम्मान करते हुए हमारी पार्टी महागठबंधन के साझा उम्मीदवार बजरंग महतो को अपना समर्थन देती है।

डॉ नैयर ने कहा कि हमारी पार्टी रामगढ़ की प्रबुद्ध मतदाताओं से यह अपील करती है कि आप बजरंग महतो के पक्ष में अपना मतदान करें और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। साथ ही हेमंत सोरेन सरकार से पार्टी अपील करती है कि युवाओं के रोजगार को लेकर सरकार कोई ठोस निर्णय ले ताकि झारखंड राज्य तरक्की के रास्ते पर अग्रसर हो ।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles