जय जय जय खाटू के वासी…

बिरसा भूमि लाइव

रांची : जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम के ताली कीर्तन से प्रातः 8:30 बजे श्रृंगार आरती के बाद हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था आश्विन माह की कृष्ण पक्ष के एकादशी के पूजन दर्शन का। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रातः 5:00 बजे से भक्तजन अमर पड़े। भक्तजन अपनी अरदास के साथ खाटूनरेश के दरबार में मत्था टेक रहे थे।

श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि इन्द्र एकादशी के अवसर पर मंदिर में विराजमान खाटू नरेश लड्डूगोपाल जी शिव परिवार हनुमान जी व गुरुजनों को नवीन पोशाक (बागा) पहनाया गया। लाल गुलाब पीला गेंदा तुलसीदास मोती सन ऑफ इंडिया की मोटी मोटी फुल मालाओं से मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को सजाया गया। इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि व प्राचीन तैल चित्रों को भी फूलों से सजाया गया। फिर गुलाब के विशेष रूह इत्र से खाटू नरेश का मसाज करके गोधूलि बेला के पहले मंदिर के कपाट खोल दिए गए। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के आचार्य ने सभी गर्भ गृह का सजावट किया।

विषेश श्रृंगार सेवा संजय सिंघानिया रेखा सिंघानिया रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नापूर्णा सरावगी पंचमेवा प्रसाद सुभाष पोद्दार रौनक श्रुति पोद्दार एक भक्त ने गिरी गोला व एक भक्त ने फल प्रसाद की सेवा निवेदित की। आश्विन मास की इंदिरा एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ। संजय सिंघानिया रेखा सिंघानिया ने खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा पंचमेवा विभिन्न फल केसरिया दूध रबड़ी नारियल मगही पान आदि का प्रसाद अर्पित कर परिवार के लिए खुशहाली की प्रार्थना कर खाटू नरेश के दरबार में माथा टेका। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान करवाया। इस अवसर पर बाबा श्याम की अखंड ज्योति में आहुति देने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। भक्तजन दर्शन कर भाव विभोर हो रहे थे।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में 3 घंटे का भजन संकीर्तन व संगीतमय भजन का कार्यक्रम हुआ। वाद्ययंत्रों की मधुर धुन स्वर से भक्तजन श्री श्याम नाम की गंगा में डुबकी लगा रहे थे। श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा साकेत गौरव अग्रवाल मोनू अनुज मोदी अशोक शर्मा वेद भूषण जैन पवन शर्मा मदन सोनी तनय काठपाल किशन शर्मा दिनेश अग्रवाल राजेश कटारुका ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायन करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भजनों के प्रवाह में भक्तजन झूम कर नाच गा रहे थे । देर रात महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया संजय सराफ अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार श्याम सुंदर जोशी आदि ने भक्तजनों को प्रसाद अर्पित किया।

71 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हर मंगलवार को श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होता है। आज के 71 वे श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ के अखंड ज्योति सुनील मोदी आशा मोदी ने अपने परिवार के साथ प्रज्वलित करके हनुमान जी महाराज को पेड़ा चना गुड़ फल प्रसाद अर्पित कर अपने परिवार के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles