बिरसा भूमि लाइव
पलामू : पलामू के लेस्लीगंज जैप 8 में प्रशिक्षण ले रहे आईआरबी का हवलदार अवनीश कुमार वर्मा (33 वर्ष) ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जैप 8 कैंपस के कैंप में झूलता हुआ मिला शव, एसपी चंदन कुमार सिन्हा पहुंचे जैप आठ मामले की छानबीन की जा रही है। 545 जवान ले रहे हैं प्रशिक्षण।
जवान की मौत के बाद साथी जवान एवं उसके भाई ने आईआरबी के डीएसपी दीपक कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अलावा स्थानीय पुलिसकर्मी जो ट्रेनिंग देते थे उन पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद जैप 8 परिसर में जवान हंगामा कर रहे हैं और डीएसपी का घेराव कर रखे हैं।