बिरसा भूमि लाइव
रांची : यात्रियों की ओर से मिल रहे लगातार सुझाव पर आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम को पत्राचार कर रांची व हटिया रेलवे स्टेशन से सिटी बसों का संचालन शुरू करने की मांग की गई। चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और सह सचिव अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के सभी शहरों में निगम द्वारा सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है, जरूरी है कि राजधानी रांची में भी स्टेशन और बस स्टैंड से सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया जाय। कहा गया कि रेलवे स्टेशन पर सिटी बस की अनुपलब्धता के कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में अधिक किराया का भुगतान करना पड़ता है। इसी प्रकार खादगढ़ा और आईटीआई बस स्टैंड से भी सिटी बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण बाहर से आनेवाले यात्रियों को भारी कठिनाई होती है। साथ ही उन्होंने मेसरा स्टेशन से भी रांची शहर की कनेक्टिविटी के लिए सिटी बसों की उपलब्धता का आग्रह किया।
सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि रांची व हटिया रेलवे स्टेशन से सिटी बसों का संचालन प्रारंभ करने हेतु नियमित रूप से शहरवासियों के साथ ही विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर हमें सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब राजधानी रांची में निगम द्वारा सिटी बसों का संचालन हो रहा है, ऐसे में उपयुक्त होगा कि अन्य शहरों की भांति रांची/हटिया रेलवे स्टेशन तथा खादगडा व आईटीआई बस स्टैंड से सिटी बसों का संचालन अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाय।