बिरसा भूमि लाइव
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के बेलागाडा निवासी चौवथा उरांव की पुत्री ने अपने घर के कंडी में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता के अनुसार रविवार देर शाम को घर नही आने के बाद इसकी सूचना मंगलवार की सुबह दूरभाष के द्वारा मृतक के पिता चौवथा उरांव को दिया गया। चौवथा उरांव पेशो से राजमिस्त्री का काम नेतरहाट में कर रहे थे अपनी पुत्री की गुमशुदा की सूचना पाकर आज सुबह ही अपने गांव बेलागड़ा पहुंचे जिसके बाद उसके पिताजी जब कपड़ा बदलने धान रखने वाला कमरे में गए तो देखा की मेरी पुत्री ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना तुरंत अपने अगल-बगल घरवालों को दी जिसके बाद चौथा उरांव के घर में काफी भीड़ भाड़ होनी लगी। मृतक के पिता ने घटना की सूचना घाघरा पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद एएसआई गणेश चौड़े अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्डम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।