बिरसा भूमि लाइव
- उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
- सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी कार्य 15 दिनों में मिशन मोड में करने के निर्देश
- हाउस टू हाउस सर्वे कार्य पर ज्यादा ध्यान देते हुए इससे ससमय पूरा करने के निर्देश
रांची : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची द्वारा को समाहरणालय भवन ब्लॉक-ए स्थित सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 58 तमाड़ सह अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, राजेश कुमार साव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 61 सिल्ली- सह अपर समाहर्त्ता रांची, राजेश कुमार बरवार एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 62 खिजरी सह अपर समाहर्त्ता (नक्सल) राम वृक्ष महतो, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 63 राँची-सह अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) राँची, दीपक कुमार दुबे, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-64 हटिया-सह-अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राँची, राजेश्वर नाथ आलोक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 66 मांडर सह-विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राँची, अल्बर्ट बिलुंग, उप निर्वाचन पदाधिकारी राँची, विवेक कुमार सुमन एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राँची, डॉ प्रभात शंकर एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे।
हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाताओं का सत्यापन का कार्य 15 दिनों में पूरा करते हुए हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य पूरा करने को कहा।
पन्ना वेरिफिकेशन : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को वोटर लिस्ट एक-एक कर जाँच करके संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक पन्ना देने को कहा जिसकी जाँच करते हुए ये अधिकारी यह जाँच करेंगे कि मतदाता सूची सही हैं।
नए मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोड़ने संबंधी कार्य : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा नए मतदातों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया। ताकि नए मतदाता अपना बहुमूल्य मतदान कर पाए।
मतदान केंद्र में 5 आवश्यक सुविधा होना जरूरी : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र में निम्नता 5 सुविधाओं का होना अतिआवश्यक हैं, जिसमें- (1) बिजली, (2) पानी’ (3) फर्नीचर, (4) रैंप (दिव्यांग/वरिष्ठ नागरिक के लिए) *(5)शौचालय शामिल हैं।
सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करते हुए जर्जर मतदान केंद्रों एवं जिन पुराने मतदान केंद्रों में परिवर्तन स्थल की आवश्यकता हैं। उसकी सूची बना कर उसे दुरुस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
संबंधित अधिकारी को शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर मतदान संबंधी सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा संबंधित अधिकारी को शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर मतदान संबंधी सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बूथ लेबल ऑफिसर एप को अपडेट करने के निर्देश : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा बूथ लेबल ऑफिसर एप को 15 दिनों में अपडेट करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया एवं डाटा वेरिफिकेशन अपलोड करते हुए ऑनलाइन इंट्री बढ़ाने को कहा एवं सभी बीएलओ को फार्म जेनरेशन पर ध्यान देते हुए बीएलओ एप पर फार्म जेनरेट करने को कहा।
ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को बदल कर रंगीन फ़ोटो में बदलने के निर्देश : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को मतदाता पहचान पत्र में खराब फ़ोटो को बदलने, ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो को रंगीन फ़ोटो में बदलने का निर्देश दिया गया।
मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा मतदान केंद्रों का युक्तिकरण 1500 से अधिक मतदाता को अन्य केंद्रों में करने में अपनी सहमति प्रदान की एवं सभी बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को बैठक करने का निर्देश और सभी फॉर्म कलेक्शन पर ज्यादा ध्यान देने को कहा।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालें बीएलओ और सुपरवाइजर पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा की निर्वाचन कार्य में रुचि नही लेने वालें बीएलओ और सुपरवाइजर पर प्रपत्र-क गठित कर कार्रवाई की जायेगी। यह सुनिश्चित हो कि बीएलओ और सुपरवाइजर दिए गए निर्वाचन कार्य ससमय पूरा करें।
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राँची द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों से विशेष रूप से कहा कि यह 15 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। इस पर विशेष ध्यान देते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य पूरा करने को कहा गया।