19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

डस्ट से बचाव को लेकर समय-समय पर सड़क पर पानी डालने का निर्देश

पंकज कुमार 

  • अंचल अधिकारी प्रणव ऋतुराज ने हिंडालको कंपनी को घाघरा चांदनी चौक एवं गम्हरिया के पास मस्त लाइट लगाने का निर्देश दिया

घाघरा (गुमला) : अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज के कार्यालय कक्ष में सीएसआर की बैठक हुई। बैठक में बॉक्साइट उत्खनित कंपनी हिंडालको को सीएसआर के तहत माईन्स पोषित क्षेत्र के आंगनबाड़ी व स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर को सीएसआर फंड से मजबूत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सीओ प्रणव ऋतुराज ने बैठक में आए हिंडालको कंपनी के सीएसआर पदाधिकारियों से बॉक्साइट ढुलाई परिवहन क्षेत्र की सूची मांगते हुए बॉक्साइट ढुलाई के परिवहन के दौरान उड़ने वाले डस्ट से बचाव को लेकर वाटर स्प्रिंकलिंग के साथ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मजबूत स्वास्थ सुविधा प्रदान करने हेतु बीमारियों से बचाव पर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने सीएसआर पदाधिकारियों को घाघरा के ब्लाइंड स्पॉट क्षेत्र जिसमें आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती है को चिन्हित करते हुए इटकिरी मोड़, देवाकी मोड़, चांदनी चौक घाघरा एवं गम्हरिया में हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया। जिससे बढ़ते दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही प्रणव ऋतुराज ने बताया कि कौशल विकास के तहत सारंगों के बांस शिल्पकार को आ सकता अनुसार अन्य संसाधन उपलब्ध कर बेहतर आय स्रोत से जोड़ने के लिए सीएसआर के तहत कार्य किया जाएगा।

उन्होंने सीएसआर पदाधिकारियों को जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन के जरूरतों के अनुसार विभिन्न जगहों पर ना नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कार्य करने की बात कही। बैठक में बीडीओ विष्णु देव कच्छप, प्रखंड प्रमुख सविता देवी, बीएओ बीएन पाठक, जीपीएस शंकर साहू, दिरगॉव पंचायत की मुखिया चंपा खड़िया, सारंगो पंचायत के मुखिया राजेश बड़ाईक, आदर पंचायत के मुखिया यशमुनि कुमारी, बीपीओ शिक्षा विभाग सूरज लकड़ा, महिला एवं बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर राजलक्ष्मी कुमारी ,एटीएम पूनम बेदिया, सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव सीएसआर के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles