17.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का रांची में होगा अपना भवन

बिरसा भूमि लाइव

  • विश्व स्तरीय सीएमए भवन का निर्माण कार्य जल्द होगा प्रारंभ
  • कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फाउंडेशन-इंटर और रैंकधारकों हुए सम्मानित

रांची: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का रांची में सीएमए भवन का निर्माण होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया रांची चैप्टर के चेयरमैन सीएमए अरुणजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। अरगोड़ा स्थित काव्स रेस्तरां बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि रांची में विश्व स्तरीय सीएमए भवन का निर्माण जल्द ही प्रारंभ होगा। जिसमें सम्मेलन कक्ष पुस्तकालय, क्लास रूम आदि होगा। इस कार्यक्रम में रांची चैप्टर के द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फाउंडेशन-इंटर और रैंकधारकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 100 सीएमए छात्र जिन्होंने अर्हता प्राप्त की और रैंक हासिल की, उन्हें मुख्य अतिथि, सीएमए एडी वाधवा (पूर्व ईआईआरसी अध्यक्ष) और सीएमए संजय कुमार सिंह (डीजीएम फाइनेंस सीसीएल रांची) ने सम्मानित किया।
रांची चैप्टर के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र सीएमए राजन श्रीवास्तव (एचओडी-फाइनेंस स्किल मिशन झारखंड) और सीएमए सत्यम (एनएमडीसी में एचओडी-फाइनेंस) ने समारोह की अध्यक्षता की। सीएमए स्वप्नल बसु (एचओओ-सीएमपीडीआई में आंतरिक ऑडिट), सीएमए सुप्रीतम बसु (जीएम-टेक) एंड ऑपरेशंस ऐट आईक्विपा सर्विस लिमिटेड), सीएमए कृष्णा सिंह (टीवीएनएलआई में उप निदेशक वित्त सीएमए रंजीत अग्रवाल (पीसीएमए) सीएमए बिद्याधर प्रसाद (बीएसपी-लीडर) उपस्थित थे।

अतिथि वक्ताओं ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया और सलाह दी कि वे इस संस्थान में उत्पादक समय का चयन करें और इसका सर्वोत्तम उपयोग करें। उनका कहना था कि सपना वह नहीं होता जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपना ऐसा होना चाहिए जो हमें सोने न दे। उन्होंने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को हमेशा अपडेट रखने के लिए नवोदित पेशेवरों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। आईसीए के सचिव सीएमए मीरा प्रसाद ने धन्यवाद दिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles