बिरसा भूमि लाइव
रांची : भाजपा नेता और कोयला कारोबारी राजेन्द्र साहू का मेडिका अस्पताल में सोमवार सुबह निधन हो गया। मेडिका में उन्हें 12 अगस्त को लहूलुहान हालत में भर्ती कराया गया था। लातेहार जिले के बालूमाथ में 12 अगस्त को अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी। उन्हें गंभीर हालत में राजधानी के मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया था। इस घटना के विरोध में रविवार को बालूमाथ बंद रहा। राजेन्द्र साहू के हत्यारों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। इस बात से लोग गुस्से में हैं।