बिरसा भूमि लाइव
- जिला प्रशासन हर मोड़ पर कर रहा है सहयोग
- 13 टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का किया गया वितरण
गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देशानुसार डुमरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा, अंचल अधिकारि, जिला स्तरीय टीबी की टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के हाथों प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निश्रय मित्र के सहयोग से डुमरी के सभी उपचारित 13 टी बी मरीजों को पोषण किट सामग्री का बुधवार को डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वितरण किया गया। साथ ही सभी निक्षय मित्रों को बीडीओ एवं सीओ डुमरी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाज सेवियों ने टीबी मरीजों को लिया गोद, गोद लेने वाले व्यक्ति बने निक्षय मित्र
गुमला जिले के डुमरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर टीबी रोगियों के बीच पोषण कीट सामग्री का वितरण किया गया। इस अभियान में प्रखंड के पदाधिकारियों कर्मचारियों और समाजसेवियों ने टीवी मरीज को गोद लेकर उनके इलाज व उनके स्वास्थ्य की उन्नति के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई। टीबी मरीजों को गोद लेने वाले व्यक्तियों को निक्षय मित्र की उपाधि दी गई। इस किट में सभी पौष्टिक अनाज जैसे चना, गुड़, 4 प्रकार के दाल, मूंगफली, सरसो तेल एवं सोयाबीन तेल आदि शामिल है।
बताते चलें कि सरकार टीबी मरीजों के इलाज के लिए प्रति माह 500 रुपए पोषण आहार हेतु देती है, इसके अलावा टीबी के मरीजों का मुफ्त में इलाज एवं दवा भी दिया जाता है। ठीक हुए टीबी मरीजों का समय समय पर मॉनिटर करते हुए उनके वर्तमान स्थिति पर भी नजर रखी जाती है। अतः आवश्यक है जनता को जागरूक होने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला यझमा केंद्र के पवन कुमार, हरिशंकर मिश्रा, सुधांशु भूषण मिश्रा, अजय टोप्पो सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।