28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

भारत का दूसरे वनडे में शर्मनाक प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना सबसे कम स्कोर

बिरसा भूमि लाइव

विशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट हराया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम ने घुटने टेके और सिर्फ 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था, जो उसके लिए सही साबित हुआ। मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग ने टीम इंडिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए। भारत की ओर से 31 रन बनाने वाले विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

भारतीय टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए वनडे मैचों के इतिहास को देखें तो यह टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मैचों में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है।

भारतीय टीम 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है, पूरे मैच में कहर बरपाने वाले मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड किया और भारतीय पारी इसी के साथ खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए, जबकि विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

भारत के लिए इस मैच में 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए और टीम इंडिया की पारी 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के टारगेट को सिर्फ 11 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 66 और ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles