26.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

अप्रैल माह में होगा इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर

  • झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग की पहल
  • झारखंड चैंबर कार्यकारिणी समिति की बैठक

रांची: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान सत्र के कार्यकारिणी समिति की सातवीं बैठक होटल काव्स में संपन्न हुई। कृषि विधेयक पर व्यापार जगत की मांगों पर विचार के लिए दिये गये सकारात्मक आश्वासन के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया गया। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अवगत कराया कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन होगा। साथ ही उन्होंने चैंबर को मजबूती देने के लिए वृहद् स्तर पर सदस्यता अभियान चलाये जाने की बात कही।

झारखण्ड बजट पर चैंबर द्वारा दिये गये सुझावों पर बैठक के दौरान वृहद् रूप से चर्चा की गई। चैंबर महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने अवगत कराया कि राज्य के स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के अनुकूल नीतियों का समायोजन हो सके, इस हेतु फेडरेशन द्वारा बजट के लिए हर जरूरी सुझाव दिये गये हैं।

गिरिडीह से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सरकार को समीक्षा कर, वैध खनन में आ रही बाधा को दूर करने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने गिरिडीह जिले में पावरकट के कारण हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया। होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि से हो रही परेशानियों से लोहरदगा चैंबर के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई। यह कहा गया कि धर्मशालाओं से भी कई गुणा टैक्स मांगी जा रही है जबकि धर्मशाला का संचालन व्यापारिक उद्देश्य से नहीं होता है। यह चैरिटेबल संस्था है।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अवगत कराया कि चैंबर द्वारा दस बडे संस्थान और प्रतिष्ठानों की वर्षवार तुलनात्मक विवरणी उपलब्ध कराते हुए सरकार से होल्डिंग टैक्स में कमी का आग्रह किया गया है। सरकार ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है। बैठक के दौरान व्यापारियों ने ट्रेड लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की जटिलताओं से अवगत कराते हुए इसके सरलीकरण का आग्रह किया।

संजय अखौरी हुए सम्मानित :मल्टीनेश  नल कंपनियों के साथ डिस्ट्रीब्यूटरों की बकाया राशि के भुगतान में सकारात्मक भूमिका के लिए चैंबर के एफएमसीजी एण्ड ड्यूरेबल ट्रेड उप समिति के चेयरमेन संजय अखौरी को बैठक के दौरान सम्मानित किया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, अमित साहू, प्रदीप अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य सोनी मेहता, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, विकास विजयवर्गीय, राम बांगड, राहुल मारू, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, मनोज नरेडी, पवन शर्मा, दीपक मारू, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, उप समिति चेयरमेन बिनोद अग्रवाल, तुलसी पटेल, संजय अखौरी समेत सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles