भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में पाकिस्तान के F-16 और JF-17 सहित कुल पाँच युद्धविमान गिराए जाने का दावा किया है।उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी हवाई अड्डों, नियंत्रण केंद्रों और रडार प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। रडार कम-से-कम चार स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुए, दो कमांड एवं नियंत्रण केंद्रों को झटका लगा, दो रनवे को क्षति पहुंचाई गई, और तीन अलग-अलग स्टेशन के हैंगर भी ध्वस्त किए गए।
सिंह ने कहा कि उनके प्रणालियों के मुताबित एक C-130 वर्ग का विमान भी निशाने पर था। इसके अलावा इसने एक लंबी दूरी की स्ट्राइक की — 300 किमी से अधिक दूरी पर — जिसमें संभवतः AEW&C या SIGINT विमान भी शामिल हो सकता था।
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से भारत के विमानों को गिराए जाने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वे “मनोरम कहानियाँ” हैं, जिनका कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।
यह बयान 93वें वायुसेना दिवस समारोह के दौरान आया। उनका यह दावा उस वक्त सामने आया है जब पाकिस्तान की ओर से संयुक्त राष्ट्र में यह दावा किया गया था कि उसने भारतीय विमानों को गिराया है — जिसे भारत ने पूरी तरह नकारा है।
इस मौके पर वायुसेना प्रमुख ने यह भी जोड़ा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारत की रणनीतिक वायु शक्ति और सटीक लक्ष्य साधने की क्षमता को दर्शाती है।