19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

डॉ गुफराना फिरदौसी के पुस्तक का लोकार्पण

रांची : उर्दू शायर व लेखिका डॉ गुफराना फिरदौसी के पुस्तक का लोकार्पण रविवार को राजधानी रांची स्थित होटल सरताज के सभागार में हुआ। डॉ गुफराना फिरदौसी द्वारा लिखित “हम अश्र उर्दू नाविलों पर तानीसयत के असरात” नामक पुस्तक के लोकार्पण में श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विवि के उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉ अयूब, रांची विमेंस कॉलेज की पूर्व डॉ शमशुन निहार, प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ, डॉ कहकंशा परवीन, डॉ सरवर साजिद, डॉ अख्तर आज़ाद, मौलाना शरीफ अहसान मज़हरी, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष इबरार अहमद, डॉ ग़ालिब नस्तर, मौलाना अब्दुल रऊफ, शाकिर अली मुख्य रूप से शामिल हुए। अब्दुल माजिद फ़लाही ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles