बिरसा भूमि लाइव
गुमला : पुलिस अधीक्षक गुमला डॉ एहतेशाम वकारीब की उपस्थिति में आज पुलिस केंद्र गुमला में प्राथमिक उपचार से सम्बंधित 3 दिवसीय कार्यशला का शुभारंभ किया गया। जिसका सफल संचालन सदर अस्पताल गुमला के चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया।
इस सेमिनार में 200 से ज्यादा कर्मी एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं प्राथमिक उपचार के बारे में जाना। सड़क दुर्घटनाओं के क्रम में अकसर बहुत सारे लोगों की जान चाली जाती है। इस मृत्यु दर को प्राथमिक उपचार (FIRST AID) प्रशिक्षण से काफी कम किया जा सकता है।
इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गुमला द्वारा गुमला जिला बल के सभी कर्मीयों एवं पदाधिकारियों को first aid का प्रशिक्षण दिला कर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर राहगीरों के साथ साथ अपने सह कर्मी, पड़ोसी एवं परिवार जनों की प्राणों की रक्षा करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचा सकें।
इस कार्यशाल के अंतर्गत जवानों की टीम बना कर उन्हें सदर अस्पताल भी भेजा जाएगा ताकि वहां और भी अच्छे से प्रशिक्षण ले सकें। डाक्टरों की टीम में डॉक्टर मंगल किस्टो बोदरा, प्रेम सागर जयसवाल, उमाशंकर सिंह, दिनेश कुमार आदि स्वस्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक उपास्थित थे।