बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में प्रखंड में चल रहे सभी तरह के विभागों की समीक्षा की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में मनरेगा योजना 15वें वित्त योजना पशु टीकाकरण एवं कृषि से संबंधित केसीसी सहित धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई।
इस दौरान बीडीओ डॉ. शिशिर कुमार सिंह के द्वरा सभी पंचायत में पुस्तकालय खोलने के निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान पंचायत स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय समिति खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में अंचलाधिकारी गौतम कुमार, मुखिया सुशील दीपक मिंज सहित सभी पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।