बिरसा भूमि लाइव
- जिले के सभी पदाधिकारी बेहतर समन्वय के साथ करें काम : उपायुक्त
गुमला : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी दूसरे विभागों के साथ बेहतर आपसी समन्वय बनाकर जिले के समग्र विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
बैठक में समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित कई विभागों की अद्यतन प्रगति पर भी समीक्षा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह मार्च का महीना है इसलिए सभी पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पदाधिकारी की अकर्मण्यता से राशि प्रत्यर्पण नहीं होना चाहिए।
उन्होंने वन समितियों को समृद्ध करने, बसिया में भू-अर्जन के एक कैंप कार्यालय खोलने, राजस्व तहसील भवनों में पेंटिंग आदि करते हुए उन्हें नियमित रूप से क्रियाशील रखने, धान अधिप्राप्ति हेतु लाइसेंस प्राप्त लैंप्स के संचालन में नजर रखने, सभी विभागों मैं कैशबुक संधारण को अद्यतन रखने, शिक्षा व्यवस्था को अधिक व्यावहारिक बनाने हेतु नवाचारी उपाय अपनाने, पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने, पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी की गति बढ़ाने, संस्थागत प्रसव तथा नियमित टीकाकरण प्रतिशतता में अपेक्षित सुधार लाने, ममता वाहनों का संचालन दुरुस्त रखने, पंचायत भवनों में भारत-नेट की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने, पंचायतों में ज्ञान केंद्रों के संचालन एवं रखरखाव हेतु गाइडलाइन का अनुपालन करने, आगामी 1 अप्रैल से मतदाता पुनरीक्षण कार्यों से संबंधित अभियान चलाने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।
उन्होंने सभी कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे आवश्यक समन्वय हेतु बीडीओ-सीओ लोगों के संपर्क में रहें तथा योजनाओं की जानकारी बीडीओ सीओ को भी समय समय पर देते रहें ताकि प्रखंड स्तर पर भी योजनाओं का अनुश्रवण तथा निगरानी अच्छे तरीके से होती रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे।